Rohit Sharma के फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी मिल गई है। बीसीसीआई ने टी20 के बाद अब वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौप दी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी दी गई। इसका आधिकारिक एलान भी कर दिया गया। उसके अलावा रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को ये फैसल लिया।
Rohit Sharma टी20 के बाद अब वनडे में भी करेगे कप्तानी
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई में टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत का प्रदर्शन बेद खराब रहा था। उसे लगातार दो मैचों में हार मिली थी और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि विराट ने टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था।
भारत को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरु होगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं। इसमें में केवल तीन में उन्हें जीत मिली है।
South Africa दौरे के लिए India की टेस्ट टीम घोषित, रोहित शर्मा को बनाया गया उपकप्तान