IPL के अगले सीजन के लिए Retention Policy की घोषणा कर दी गयी है। इस दौरान सभी टीमों को अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है। अगले सीजन से दो नई टीमें भी जुड़ रही हैं उनके लिए रिटेंशन को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है।
दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ के शामिल होने के बाद अगले सीजन से आईपीएल में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो जाएगी। IPL में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी। दो नई टीमें आने की वजह से अगले साल मेगा ऑक्शन भी होना है और इसी वजह से सभी टीमों को रिटेन और रिलीज करने का विकल्प दिया गया है।
नई और पुरानी टीमों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है कि वो किस तरह से प्लेयर्स का चुनाव कर सकती हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार रिटेंशन पॉलिसी में थोड़ा बदलाव भी किया गया है। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो दो टीमें बढ़ने से कम से कम 45 से 50 नए खिलाड़ियों को IPL में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।
IPL में दो नई टीमों का मालिकाना हक RP-Sanjiv Goenka Group और CVC Capital Partners को मिला
जानें रिटेंशन के नए नियम
1.सभी पुरानी आठों टीमें चार प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं।
2.वे चाहें तो तीन भारतीय और एक विदेशी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं।
3.इसके बाद जो दो नई टीमें हैं वो ऑक्शन से पहले ड्रॉफ्ट के जरिए तीन खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं। इनमें दो भारतीय और एक विदेशी प्लेयर का चयन किया जा सकता है।
4.इस बार किसी भी प्लेयर के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रावधान नहीं है।
5.ऑक्शन के लिए इस बार सभी टीमों का पर्स 90 करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है। पहले ये 85 करोड़ ही था।
6.इसके अलावा रिटेंशन उस प्लेयर की च्वॉइस पर भी निर्भर करता है कि वो क्या चाहता है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’
भारत को विश्व विजेता बनाने वाले Gary Kirsten बन सकते है Pakistan Cricket Team के हेड कोच