IPL 2021 के 32वें मैच में शानदार मुकाबला देखना को मिला। हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मैच में अंतिम ओवर Rajasthan Royal के Kartik Tyagi ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। अंतिम ओवर में Punjab Kings को जीत के मात्र 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन कार्तिक त्यागी ने पंजाब के मंसूबे पर पानी फेर दिया और मुकाबले को 2 रनों से जीत लिया। Rajasthan ने अपना तुरुप का एक्का अंतिम ओवर तक बचा के रखा था जिसने उसे जीत दिलाई। कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर मुकाबला जीत लिया। कार्तिक त्यागी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
हाई स्कोंरिग रहा मुकाबला
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल की टीम ने शानदार शुरुआत किया। पहले विकेट के लिए जैसवाल और लेविस ने 54 रन जोड़ा और लेविस 34 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद जैसवाल का साथ देने संजू सैमसन उतरे पर वो भी ज्यादा देर टिक नही पाए और 4 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद लिविंगस्टोन और जैसवाल ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। उसके थोड़े देर बाद लिविंगस्टोन चलते बने। उन्होंने 25 रन बनाए। उसके बाद 136 के स्कोर पर जैसवाल भी आउट हो गए। जैसवाल ने 49 रन बनाए। उसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मिलकर 30 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 185 तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा शमी ने 3, पोरेल ने 1 और हरप्रीत बरार ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की स्लामी जोड़ी ने 100 रनों से ऊपर का साझेदारी किया। पंजाब को पहला झटका केएल राहुल के रूप में 120 रन के स्कोर पर लगा। केएल राहुल ने 49 रन बनाए। दूसरे तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल भी 126 के स्कोर पर आउट हो गए। मयंक ने अपनी पर में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। इन दोनों के बाद मैच को खत्म करने की जिम्मेदारी निकोलस पूरण और मार्कराम ने उठायी। दोनों ने मिलकर फिर से राजस्थान के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी की और मुकाबला खत्म करने से पहले ही निकोलस पूरण आउट हो गए। निकोलस पूरण के आउट होने के बाद पंजाब की टीम 3 रन नही बना सकी और हाई वोल्टेज मुकाबले को 2 रनों से हार गई। राजस्थान रॉयल के अंतिम ओवर शनदर रहा। कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में 4 रन नही बनाने दिया और मुकाबले को 2 रनों से जीत लिया। राजस्थान रॉयल के चेतन सक्रिया ने 1 और राहुल तेवतिया ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021: KKR ने RCB को बुरी तरह हराया, 200वां मैच को यादगार नही बना पाए कोहली
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट
Mithali Raj ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, क्रिकेट करियर में 20 हजार रन किए पूरे