भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज फिर फाइनल की बाधा पार करने में नाकाम रही। पीवी सिंधु दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में खिताबी जीत से चूक गईं। उन्हें विश्व की नंबर दो जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची के खिलाफ रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को फाइनल में जापान की वर्ल्ड नंबर-2 अकाने यामागुची ने 15-21, 21-12, 21-19 से हरा दिया। इस हार के साथ ही सिंधु का पहली बार सुपर सीरीज फाइनल्स का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। दुबई के शेख हमदान इंडोर स्टेडियम में कांटे की यह टक्कर 93 मिनट तक चली।
22 साल की सिंधु अगर इस खिताब को जीत लेतीं, तो इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होने का इतिहास रचतीं। हालांकि, आखिरी गेम में वह केवल दो अंक से पिछड़ गईं और यह खिताब यामागुची के हाथ चला गया। सिंधु ने पहला गेम 23 मिनट में जीत लिया, लेकिन अगला गेम यामागुची ने 27 मिनट तक चले मुकाबले में जीता। और इसके बाद निर्णायक गेम यामागुची ने संघर्षपूर्ण 43 मिनट में जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि सिंधु और 20 साल की यामागुची 8वीं बार आमने-सामने थीं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब यामागुची ने सिंधु को हराया है। यामागुची ने सिंधु पर तीसरी बार जीत हासिल की। हालांकि सिंधु ने यामागुची को ग्रुप मुकाबले में 21-9, 21-13 से हराया था। सिंधु वर्ल्ड नंबर-8 चीन की चेन युफेई को 58 मिनट में 21-15, 21-18 से मात देकर फाइनल में पहुंची थीं, जबकि यामागुची वर्ल्ड नंबर-6 थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 72 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-12, 21-19 से हराकर खिताबी होड़ में जगह बनाई थीं।