Pro Kabaddi League का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला Gujrat Giants और Bengaluru Bulls के बीच, ऐसी हो सकती दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग

0
265

Pro Kabaddi League (पीकेएल) के 8वें सीजन का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला Gujrat Giants और Bengaluru Bulls के बीच आज 21 फरवरी को खेला जाएगा। कोरानावायरस के कारण PKL का यह सीजन बिना फैंस के खेला जाने वाला है और सभी मुकाबले शेराटन ग्राउंड, वाइटफील्ड (बेंगलुरु) में खेले जाएंगे।

Gujrat Giants ने पीकेएल 8 के लीग स्टेज का अंत चौथे स्थान पर रहते हुए किया। उन्होंने 22 में से 10 मैच जीते और लीग स्टेज में उनके 67 अंक थे। इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज किया। इस मैच को जीतने के बाद गुजरात जायंट्स की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

Pro Kabaddi League

Bengaluru Bulls ने लीग स्टेज राउंड में 22 मुकाबलों में 11 मैचों में जीत हासिल की थी। बेंगलुरु की टीम 66 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहे। बेंगलुरु की टीम ने पिछले मैच में भी जीत दर्ज किया था। इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल में दबंद दिल्ली से होगी।

Pro Kabaddi League का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला के लिए संभावित प्लेइंग

गुजरात जायंट्स

सुनील कुमार (कप्तान), परवेश भैंसवाल, गिरीश मारूती एर्नाक, अजय कुमार, हादी ओशतरक, राकेश और महेंद्र गणेश राजपूत।

बेंगलुरु बुल्स

पवन कुमार सेहरावत (कप्तान), अमन, सौरभ नंदल, महेंदर सिंह, चंद्रन रंजीत, भरत और जीबी मोरे।