Pakistan के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हुसैन का निधन, 45 साल की उम्र में छोड़ गए दुनिया

0
324

Pakistan के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हुसैन का निधन हो गया है। महज 45 साल की उम्र में मोहम्मद हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मोहम्मद हुसैन के निधन से पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर है। मोहम्मद हुसैन का निधन सोमवार 11 अप्रैल को लाहौर में हुआ है। बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद हुसैन का इंटरनेशनल करियर महज तीन साल में खत्म हो गया था। यहां तक कि तीन साल में वे सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेल पाए थे।

Pakistan क्रिकेट को हुआ बड़ा छति

hussain 1 e1649686600855

पाकिस्तान की टीम के लिए मोहम्मद हुसैन ने 2 टेस्ट और 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद हुसैन ने पहला टेस्ट मैच 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इकबाल स्टेडियम में खेला था, जबकि दूसरा और अपने करियर का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी स्टेडियम में खेला था। दोनों टेस्ट मैच में उन्होंने पाकिस्तान की सरजमीं पर खेले थे, लेकिन तीन विकेट ही चटका सके थे। वनडे क्रिकेट में उन्होंने कुल 13 सफलताएं हासिल की थीं।

Pakistan

हालांकि, हुसैन का घरेलू करियर बहुत लंबा रहा है। उन्होंने 131 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने 454 विकेट अपने नाम किए थे। उनका बेस्ट 53 रन देकर 7 विकेट था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीसीबी पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर मोहम्मद हुसैन के निधन से दुखी है और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। पीसीबी ने एक ट्वीट भी किया है।  

संबंधित खबरें:

Pakistan के आला कमान की कुर्सी जाने के बाद पीसीबी अध्यक्ष भी दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

जिया-उल-हक के कहने पर की थी क्रिकेट में वापसी, Pakistan को जिताया था विश्वकप, जानें कप्तान से प्रधानमंत्री बनने वाले Imran Khan की कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here