वनडे में ‘अर्धशतक’ और ‘5 विकेट हॉल’ लेने वाले टॉप ऑलराउंडर्स, लिस्ट में भारत के 2 दिग्गज भी शामिल; आपको चौंका सकते हैं कुछ नाम !

0
10

वनडे क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का एक ही मैच में अर्धशतक जमाना और पांच विकेट हासिल करना बेहद दुर्लभ और ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाती है। अब तक बहुत ही चुनिंदा खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करा पाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जो रेगुलर ऑलराउंडर नहीं थे, लेकिन उन्होंने इस खास कारनामे को अंजाम दिया। आइए जानते हैं उन टॉप 8 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने इस उपलब्धि के जरिए क्रिकेट इतिहास में अपनी खास जगह बनाई।

विवियन रिचर्ड्स – वेस्टइंडीज

क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज या कहें बैटिंग ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स ने 18 मार्च 1987 को डुनडीन ,न्यूजीलैंड में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच में 119 रन की शतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनका यह प्रदर्शन आज भी वनडे इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शनों में गिना जाता है।

पॉल कॉलिंगवुड – इंग्लैंड

इंग्लैंड के भरोसेमंद ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने 21 जून 2005 को बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया। उन्होंने बल्लेबाजी में नाबाद 112 रन ठोके और गेंदबाजी में 6 विकेट (6/31) अपने नाम किए। उनका यह प्रदर्शन इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बना।

क्रिस श्रीकांत- भारत

भारत के दिग्गज ओपनर क्रिस श्रीकांत ने 10 दिसंबर 1988 को विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह अनोखी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने उस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए और गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बताते चलें की श्रीकांत ने अपने वनडे करियर में 2 दफा 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. यह प्रदर्शन उन्हें वनडे क्रिकेट के चुनिंदा ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल करता है।

लांस क्लूसनर – साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने 6 नवंबर 1997 को लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया। उन्होंने 54 रन की उपयोगी पारी खेली और गेंदबाजी में 6 विकेट (6/49) अपने नाम किए। यह प्रदर्शन उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स की लिस्ट में ले आया।

अब्दुल रज्जाक – पाकिस्तान

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने 21 जनवरी 2000 को हॉबार्ट में भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने नाबाद 70 रन बनाए और साथ ही 5 विकेट (5/48) भी लिए। उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया था।

मार्क वॉ – ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्क वॉ ने 15 दिसंबर 1992 को मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया। उन्होंने बल्ले से 57 रन बनाए और गेंदबाजी में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। यह प्रदर्शन उनकी बहुमुखी प्रतिभा का बड़ा उदाहरण है।

शाकिब अल हसन – बांग्लादेश

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 24 जून 2019 को अफ़गानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए और 5 विकेट भी अपने नाम किए। उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और एक बार फिर साबित किया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं।

युवराज सिंह – भारत

वहीं, भारत के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 06 मार्च 2011 को विश्वकप में आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया। इस मैच में उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए और 5 विकेट हासिल किए। यह मुकाबला उनके करियर की बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है, जिसने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था। भारत यह वर्ल्ड कप जीता था और युवराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया था.