IND vs NZ: New Zealand की पारी 296 रनों पर सिमटी, अक्षर पटेल ने चटकाए 5 विकेट; भारत 63 रनों से आगे

0
408
Indian team
Indian team

India और New Zealand के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन ही बनाने दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 95 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारत की शरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए। पुजारा 9 और मंयक 4 रन बनाकर खेल रहे है। जेमिसन ने 1 विकेट चटकाए। भारतीय टीम के पास अब 63 रनों की लीड़ हो गई है।

आज तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 129 रनों के आगे से खेलना शुरू किया था। टॉम लाथम और विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। यंग ने 89 रन बनाए। विलियमसन को उमेश यादव ने लंच से पहले पवेलियन भेज दिया। विलियमसन ने 18 रन बनाए। लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 197 रन था।

IND vs NZ: Axar Patel ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बने

लंच के बाद भारतीय टीम ने की वापसी

लंच के बाद भारतीय गेंदबाज ने वापसी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू किया। लंच के बाद अक्षर पटेल ने टेलर को 11, निकोल्स को 2 और लाथम को 95 रनों पर आउट किया। रचिन रविंद्र भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 13 रन बनाकर चलते बने। जडेजा ने रचिन का विकेट लिया। एक समय पर न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाई थी।

चाय के बाद अक्षर पटेल ने ब्लंडेल को 13 और टिम साउदी को 5 पर आउट करके पारी का पांचवा शिकार किया। उसके बाद न्यूजीलैंड की पारी 296 रनों पर सिमट गई।

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और शुभमन गिल 1 रन बनाकर जेमिसन का शिकार बने। आखिरी सत्र में 29.3 ओवर का खेल हुआ और 5 विकेट के नुकसान पर 61 रन बने। दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 14/1 है और टीम की कुल बढ़त 63 रन की हो गयी है। भारत के लिए क्रीज़ पर मयंक अग्रवाल 4 और चेतेश्वर 9 रन बनाकर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here