भारत के सबसे बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं। नीरज चोपड़ा ने बाहर होने के बाद अपने फैन्स और देश के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने देश के लोगों को सम्मान और प्यार के लिए शुक्रिया कहा है।

Neeraj Chopra को दी गई रिहैबिलिटेशन की सलाह
नीरज ने पोस्ट में लिखा, “सभी को नमस्ते, मुझे आप सभी को बेहद दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मैं इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मुझे वर्ल्ड चैंपियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन कि वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां USA में इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता लगा है, जिसके लिए मुझे कुछ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।
साथ ही उन्होंने लिखा, “मुझे इस बात का अफसोस है की मैं बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधत्व नहीं कर पाऊंगा। फिलहाल, मेरा पूरा फोकस अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा जिस से मैं जल्द ही दोबारा फील्ड पर आने की कोशिश करूंगा।”

उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों में सभी देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। आशा करता हूं की आप सभी इस ही प्रकार मेरे साथ जुड़ कर हमारे देश के सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेलों में सपोर्ट करते रहेंगे। जय हिंद।”

1 महीन के लिए रेस्ट
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद Neeraj Chopra का MRI स्कैन हुआ था। जिसमें उनके चोटिल होने की बात सामने आई। नीरज को 1 महीने के लिए रेस्ट करने की सलाह दी गई है। दरअसल, नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सिल्वर गोल्ड विजेता हैं, लेकिन खेल के दौरान वह चोटिल हो गए थे। 88.13 मीटर के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। बता दें कि नीरज के जांघ में चोट आई है।
संबंधित खबरें:
भारत की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, Neeraj Chopra कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर, जानें क्या है कारण?