Team India के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए तैयारी में जुट गए है। सिराज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नेट्स में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। सिराज लगातार कड़ी मेहनत करते दिख रहे है। सिराज ने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें सिराज लगातार यार्कर फेंकते नजर आ रहे है।
Mohammed Siraj ने शुरू किया अभ्यास
वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के तानों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। पहला वनडे 6, दूसरा वनडे 9 और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 16 फरवरी को पहला टी20, 18 को दूसरा और 20 फरवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। सिराज इस समय हैदराबाद में हैं और जल्द ही अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी खराब रहा था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हारने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पडी थी। सिराज ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सिराज ने अभी तक भारत की ओर से कुल 12 टेस्ट, एक वनडे इंटरनेशनल और चार टी20 मैच खेले हैं।
संबंधित खबरें:
BCCI ने Ranji Trophy को लेकर दी बड़ी अपडेट, दो फेज में करवाया जाएगा टूर्नामेंट