MI vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, खासकर इसलिए क्योंकि RCB इस मैदान पर पिछले 10 सालों में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।
RCB के पास इतिहास बदलने का मौका
वानखेड़े स्टेडियम पर RCB की आखिरी जीत 10 मई 2015 को आई थी। उस ऐतिहासिक मुकाबले में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार पारियां खेली थीं और टीम ने 235/1 का विशाल स्कोर खड़ा कर मुंबई को 39 रन से हराया था। उसके बाद से RCB को इस मैदान पर सिर्फ हार ही मिली है।
अब 2025 में फिर एक मौका है, जहां जीत दर्ज करके RCB इतिहास दोहराने या कहें तो इतिहास बदलने की कोशिश करेगी।
टीमों की स्थिति
- RCB ने अब तक 3 मुकाबलों में 2 जीत और 1 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया हुआ है।
- दूसरी ओर, MI की हालत कुछ खास नहीं रही है। टीम ने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और अभी आठवें स्थान पर बनी हुई है।
क्यों अहम है यह मैच?
RCB के लिए ये मुकाबला न सिर्फ अंक तालिका में मजबूती पाने के लिए, बल्कि मानसिक बढ़त के लिहाज से भी बहुत जरूरी है। वहीं MI अपने होम ग्राउंड पर वापसी करने और लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट
इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल