आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत में ही पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को मैच रेफरी ने फटकरार लगा दी है। मैच रेफरी ने धोनी को आईपीएल आचार सहिंता का उल्लंघन करने की वजह से डांट लगाई है। आईपीएल की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि “इंडियन प्रीमियर लीग के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान गुरुवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के महेंद्र सिंह धोनी को मैच रेफरी ने आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए फटकार लगाई।” बयान में कहा गया है, “धोनी को संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।”
हालांकि रेफरी की तरफ से धोनी को फटकरार लगाने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि मुबंई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर से किया गया मजाक इसकी वजह हो सकती है। दरअसल, बीते गुरुवार को हुए इस मैच में मुबंई की पारी के 15वें ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज किरण पोलार्ड के पैड पर एक गेंद आकर लगी और सभी ने एलबीडब्लू की अपील की। अंपायर ने पोलार्ड को नॉट आउट करार दिया, जिसके बाद धोनी ने मजाक के तौर पर डीआरएस रिव्यू लेने का इशारा कर दिया। धोनी के इशारा करने के बाद सभी साथी खिलाड़ी हंसने लगे। आपको बता दें कि आईपीएल में डीआरएस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है, लिहाजा धोनी की मांग तो नहीं मानी गई लेकिन रिप्ले में देखने के बाद पता चला की पोलार्ड वाकई में आउट थे और अंपायर ने गलत निर्णय दिया था।
मैच के दौरान धोनी को यह मजाक करना मंहगा पड़ गया और आईपीएल के शुरुआती दौर में ही उन्हें मैच रेफरी की फटकार सुननी पड़ी। हालांकि उस मैच को धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 7 विकेट से जीत लिया था। पूणे का दुसरा मैच आज किंग इलेवन पंजाब के साथ होगा।