Most ODI Runs Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी फॉर्मैट का क्रिकेट मैच हमेशा से ही रोमांचक रहे हैं। खासकर कि एक दिवसीय क्रिकेट (ODI) में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इन बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और कुछ तो आज भी कर रहे हैं। इंडिया बनाम पाकिस्तान राइवलरी को पसंद करने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाली बात ये हो सकती है कि पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम नहीं है। मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट खेल रहे केवल एक भारतीय खिलाड़ी ही इस टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में, आइए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।
1. सचिन तेंदुलकर
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सचिन के नाम ही पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 69 मैचों में 2526 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन ने इमरान खान, वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर तक की तूफानी गेंदों को जमकर पीटा है।
2. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम की दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 58 वनडे मुकाबलों में 1899 रन बनाए, जिनमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन (अजहर) ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेलते हुए 64 मैचों में कुल 1657 रन बनाए। जिनमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
4. सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 मैचों में 1652 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
5. युवराज सिंह
भारत के पूर्व स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 38 मैचों में 1360 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1 शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
6. महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व कप्तान धोनी ने 32 मैचों में 1230 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
7. वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्ल्ड कप विजेता वीरेंद्र सहवाग का बल्ला भी पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसा था। उन्होंने 31 मैचों में 1071 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।
8. अजय जडेजा
भारतीय टीम में दिग्गज ऑलराउंडर रहे अजय जडेज ने पाकिस्तान के खिलाफ 40 मैचों में 892 रन बनाए थे। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 3 अर्धशतक हैं।
9. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक (2024 तक) खेले गए 19 मैचों में 873 रन बनाए हैं। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक और 8 अर्धशतक हैं। मौजूदा समय में खेल रहे वनडे प्लेयर्स में से केवल रोहित शर्मा का नाम टॉप-10 की लिस्ट में शामिल है।
10. नवजोत सिंह सिद्धू
भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कई पाकिस्तानी गेंदबाजों को धूल चटाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 28 वनडे मैचों में 862 रन बनाए। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक और 4 अर्धशतक हैं।
11. के श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth)
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी के श्रीकांत ने कई वनडे मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम की नाक में दम कर दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 26 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 862 रन बनाए। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 1 शतक और 4 अर्धशतक हैं।
12. विराट कोहली
विराट कोहली ने अब तक (2024 तक) पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों में 678 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन का है, जो उन्होंने 2012 एशिया कप में बनाया था। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक और 2 अर्धशतक हैं।
भले ही विराट कोहली टॉप 10 की लिस्ट में शामिल ना हों लेकिन वनडे पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 52 से अधिक की औसत और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सचिन के बाद वे ही ऐसे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने 3 या अधिक शतक इस टीम के खिलाफ जड़े हैं।
इन सभी भारतीय क्रीकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से इस लिस्ट में जगह बनाई है। उनकी पारियां भारत-पाक क्रिकेट इतिहास का हमेशा हिस्सा रहेंगी।