भारत के उभरते हुए नए खिलाड़ी शिवम दुबे नें 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ एक निजी कार्यक्र में अपनी शादी रचा ली। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली। शिवम के फैंस ये जानने को बेताब है कि आखिर अंजुमा खान कौन है?

भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान यूपी की रहने वाली हैं, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से फाइन आर्ट्स (Fine Arts) में ग्रेजुएशन पूरा किया है।

अंजुम खान को एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक है। उन्होने हिंदी सीरियल के अलावा म्यूजिक एलबम में भी काम किया है।

अंजुम खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वो अपनी फोटोज और वीडियोज अक्सर अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।

शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हीरोइंस को काफी टक्कर देती हैं। वो खुद किसी हिरोइन से कम नहीं है।

हम आपको बता दें कि इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है कि शिवम दुबे और अंजुम खान की पहली मुलाकात कब हुई और दोनों के बीच नजदीकियां कैसे इतनी ज्यादा बढ़ गई।

शिवम दुबे हिंदू धर्म से तालुक रखते है, उनकी वाइफ अंजुम खान मुस्लिम परिवार से हैं। ये बात कई लोगों को बेहद नागवार गुजरी और सोशल मीडिया पर इस कपल को ट्रोल किया गया। कई लोगों ने शिवम के दुआ मांगने पर ऐतराज जताया। कई यूजर्स ने ये तक पूछ डाला कि उन्होंने शादी की है या निकाह