South Africa के बल्लेबाज Keegan Peterson हुए कोरोना संक्रमित, न्यूजीलैंड दौरे से हुए बाहर

0
363

South Africa के बल्लेबाज Keegan Peterson कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीगन पीटरसन जीत के नायक रहे थे। कीगन पीटरसन बुधवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए है। उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। पीटरसन के जगह टीम में जुबेर हम्जा को शामिल किया गया है।

Keegan Peterson हुए कोरोना संक्रमित

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि पीटरसन ठीक हैं उन्हें कोई ऐसे लक्षण नहीं हैं। बयान के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चिकित्सा टीम उनसे संपर्क में रहेगी ताकि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की जा सके।

Keegan Peterson

अफ्रीका टीम को न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। टीम अफ्रीका से बुधवार को रवाना होगी। अफ्रीका टीम को 17 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीगन पीटरसन ने 6 पारियों में 46 की औसत से 276 रन बनाए। वह उस सीरीज में तीन अर्धशतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। इस सीरीज में उन्होंने 72,82 और 62 रन बनाए।

पीटरसन के जगह हम्जा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हम्जा ने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 181 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ उन्होंने 2019 में 62 रन बनाया था। जो उनका सर्वश्रेष्ठ भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here