Isha Negi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज का आगाज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगा। केएल राहुल चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है। ऋषभ पंत के कप्तान बनने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था कि वह थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लेस्ड फील कर रही हैं।

2020 में हुआ था प्रेम कहानी का खुलासा
बता दें कि ईशा नेगी एक एंटरप्रेन्योर, इंटीरियर डिजाइनर और एक सफल इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी हैं। इसके अलावा बहुत से लोग उन्हें ऋषभ पंत की प्रेमिका के रूप में जानते हैं। जनवरी 2020 में जब ऋषभ पंत ने ईशा के साथ तस्वीरें पोस्ट की तो हर कोई हैरान था कि आखिर यह रहस्यमयी लड़की कौन है। दरअसल, ईशा नेगी और ऋषभ बचपन से दोस्त हैं और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई।

इंस्टाग्राम की क्वीन हैं Isha Negi
कम ही लोग जानते हैं कि ईशा नेगी एक बहुत ही सफल व्यवसायी हैं और युवा महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन सफलता उनके लिए आसान नहीं है। वह छोटे से शहर देहरादून की रहने वाली हैं लेकिन अब इंस्टाग्राम की क्वीन हैं। उनके 197K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी फैन फॉलोइंग कल्पना से परे है।
संबंधित खबरें…
- IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant को लगा बड़ा झटका, हार के बाद लगा लाखों का जुर्माना
- Rishabh Pant ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार की ओपनिंग, टीम मैनेजमेंट के इस मूव से हर कोई रह गया हैरान