IPL 2026 changes in KKR coaching staff: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कोचिंग सेटअप में एक और अहम बदलाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टीम का नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी की यह घोषणा रिटेन और रिलीज सूची जारी होने तथा मिनी ऑक्शन शुरू होने से पहले आई है।
शेन वॉटसन लंबे समय तक विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। वॉटसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
आईपीएल में भी वह बेहद अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। जिसमें से राजस्थान और चेन्नई के लिए उन्होंने साल 2008 और 2018 के आईपीएल खिताब जीतने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने पहले सीजन से लेकर 12 सीजन तक आईपीएल में हिस्सा लिया और कुल 145 मैचों में 30.99 की औसत से 3874 रन बनाए तथा गेंदबाजी में 92 विकेट भी अपने नाम किए।
रिटायरमेंट के बाद वॉटसन ने कोचिंग में कदम रखा और वह दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा रह चुके हैं।
KKR का नया कोचिंग स्ट्रक्चर तैयार
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले KKR लगातार अपने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव कर रही है। कुछ दिन पहले ही टीम ने अभिषेक नायर को नया हेड कोच नियुक्त किया था। वहीं, फ्रेंचाइजी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ड्वेन ब्रावो अगली बार भी टीम के मेंटर की भूमिका निभाते रहेंगे।
अब फैंस की निगाहें KKR की उस रिटेन और रिलीज लिस्ट पर टिकी हैं, जिसे मिनी ऑक्शन से पहले सार्वजनिक किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार कुछ बड़े नाम बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:









