IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में निकोलस पूरन और नूर अहमद सबसे आगे, देखें टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

0
6

IPL 2025 Orange and Purple Cap Contenders: आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर है, अब तक का प्रदर्शन देखा जाए तो एलएसजी के निकोलस पूरन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 349 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने 31 छक्के और 26 चौके लगाए हैं—यानी लंबे शॉट खेलने में वह सबसे आक्रामक बल्लेबाज साबित हुए हैं।

उनके ठीक पीछे गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 329 रन बनाए हैं। उनके नाम 31 चौके और 13 छक्के हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा फिलहाल कोई अन्य खिलाड़ी 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। वहीं गेंदबाजों में सीएसके के स्टार स्पिनर नूर अहमद 12 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।

IPL 2025 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

रैंकखिलाड़ीरनटीममैच
1निकोलस पूरन349एलएसजी6
2साई सुदर्शन329जीटी6
3मिचेल मार्श265एलएसजी5
4श्रेयस अय्यर250पीबीकेएस5
5विराट कोहली248आरसीबी6

पर्पल कैप पर नूर अहमद का कब्जा, शार्दुल ठाकुर हैं नजदीक

गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद सबसे ज्यादा 12 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में टॉप पर हैं। उनकी टीम भले ही अंक तालिका में सबसे नीचे हो, लेकिन उनका प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है।

एलएसजी के शार्दुल ठाकुर 11 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। उनके बाद कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और खलील अहमद 10-10 विकेट के तीसरे से लेकर आठवें स्थान पर हैं।

🔝 IPL 2025 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज:

रैंकखिलाड़ीविकेटटीममैच
1नूर अहमद12सीएसके6
2शार्दुल ठाकुर11एलएसजी6
3कुलदीप यादव10डीसी4
4प्रसिध कृष्णा10जीटी6
5साई किशोर10जीटी6
6मोहम्मद सिराज10जीटी6
7हार्दिक पंड्या10एमआई5
8खलील अहमद10सीएसके6

कौन बनाए रखेगा लय?

अभी आईपीएल का आधा सफर बाकी है, ऐसे में हर मैच ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस को रोमांचक बना रहा है। पूरन और नूर अहमद ने अभी तक बढ़त बनाई है, लेकिन एक जबरदस्त प्रदर्शन बाकी खिलाड़ियों को टॉप पर पहुंचा सकता है।