IPL 2023 Retention: टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अगले एडिशन की तैयारी शुरू हो गई है। आईपीएल 2023 में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए लड़ती हुई नजर आएंगी। इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग की ये सभी टीमे रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आज जारी कर दी हैं। इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें अब ऑक्शन के लिए जाना होगा। इनमें केन विलियमसन, स्मिथ समेत कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। वहीं, अब आईपीएल के फैंस में भी ऑक्शन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

IPL 2023 Retention: दिल्ली, लखनऊ और पंजाब की टीमों से ये हुए बाहर
बता दें कि आज यानी 15 नवंबर को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सभी 10 टीमों ने जारी कर दी है। मालूम हो कि इस लिस्ट को बीसीसीआई को देने के लिए आज अंतिम तारीख थी। दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दूल ठाकुर, अश्विन हेब्बार, श्रीकर भरत, मंदीप सिंह और टिम सिफर्ट को रिलीज़ कर दिया है।
आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने इविन लुईस, एंड्रयू टाइ, अंकित राजपूत, जेसन होल्डर, शहबाज नदीम और मनीष पांडे को रिलीज़ कर दिया है। वहीं, पंजाब किंग्स ने स्मिथ, अपने कप्तान मयंक अग्रवाल, बेल हॉवेल, इशान पॉरेल, अंश पटेल, संदीप शर्मा, प्रेरक मांकड़, ऋतिक चटर्जी को टीम से रिलीज़ कर दिया है।
केकेआर, सीएसके और एसआरएच ने इन खिलाड़ियों का छोड़ा साथ
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी कई बड़े खिलाड़ियों का साथ छोड़ दिया है। केकेआर ने एरोन फिंच, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, पैट कमिंस, सैम बिलिंक्स, शिवम मावी, अमन खान, मोहम्मद नबी, अभिजीत तोमर, चमिका करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, प्रथम सिंह, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंदरजीत और रसीख सलाम को टीम से रिलीज़ कर दिया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन को रिलीज़ कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन सहित निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, जगदीश सुचिथ, रविकुमार समर्थ, सौरभ दुबे, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद और सुशांत मिश्रा को रिलीज़ कर दिया है।
एमआई ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर
बता दें कि आईपीएल की खिताब को सबसे अधिक मुंबई इंडियंस ने जीता है। इस बार इस टीम ने 13 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है, जिसमें किरोन पोलार्ड का रिटायरमेंट भी शामिल है। एमआई ने किरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, आर्यन जुयाल, बसिल थाम्पी, अनमोलप्रीत सिंह, डैनियल सैम्स, फैबिएन एलेन, मुरुगन अश्विन, मयंक मार्केंडय, राहुल बुद्धि, संजय यादव, रिले मेरेडिथ और टाइमिल मिल्स को रिलीज़ कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः
क्रिप्टो मार्केट में फिर दिखी सुस्ती, जानें Bitcoin, Ethereum समेत अन्य करेंसी का हाल
बीजेपी ने सपा के पूर्व सांसद को मैनपुरी से बनाया प्रत्याशी, डिंपल के खिलाफ लड़ेंगे उपचुनाव