IPL 2022: Virat Kohli ने बताया क्या है उनके लिए फ्रीडम के मायने, तस्वीर से आप भी लगा सकते हैं अंदाजा

0
212

IPL 2022 में Virat Kohli का बल्ला नहीं चला है। विराट कोहली ने आरसीबी को देते हुए इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए फ्रीडम का क्या मतलब है। विराट कोहली को एक पेन और पेपर दिया गया और उनसे कहा गया कि उनके लिए फ्रीडम का क्या मतलब है, वह इस पेपर पर ड्रॉ करें। उन्होंने एक पेंटिंग बनाई और इस पेंटिंग को बनाने के बाद बताया कि उन्होंने क्यों यही पेंटिंग बनाई।

Virat Kohli ने बताया पेंटिंग बनाने के पीछे की कहानी

virat and anushka

विराट की पेंटिंग में पहाड़, नदी, छोटा सा घर और एक परिवार के तीन सदस्य नजर आ रहे हैं। पेंटिंग बनाने के बाद विराट ने एक्सप्लेन करते हुए कहा कि मेरे लिए फ्रीडम का मतलब हम तीन ( विराट, वामिका, अनुष्का शर्मा ) हैं। कहीं पहाड़ों में हमारा घर हो और नदी का एक किनारा निकलता हो। विराट इस सीजन में ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं, इतना ही नहीं वह इस सीजन में दो बार गोल्डन डक का शिकार भी हो चुके हैं। विराट ने गोल्डन डक पर आउट होने को लेकर कहा कि यह पहले कभी उनके करियर में नहीं हुआ है और अब उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने करियर में सबकुछ देख लिया है।

virat kohli

विराट ने साथ ही कहा कि वह आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि कोई भी उनके जूते में पैर रखकर नहीं देख सकता है। विराट ने आरसीबी के नए कप्तान फाफ डु प्लेसी की जमकर तारीफ की है। विराट का प्रदर्शन भले ही आईपीएल 2022 में बढ़िया ना रहा हो, लेकिन आरसीबी ने अभी तक बढ़िया खेल दिखाया है। आरसीबी 12 में से 7 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में शामिल है।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here