IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी Shimron Hetmyer टीम के साथ जुड़ गए हैं। हेटमायर 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद वो अपने नवजात बच्चे से मिलने के लिए वेस्टइंडीज (गयाना) चले गए थे। जिसके बाद वो कुछ मैचों के लिए टीम के साथ उपलब्ध नहीं थे। लेकिन हेटमायर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 मई को खेले जाने वाले मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे।
Shimron Hetmyer नवजात बच्चे से मिलने के बाद जुड़े टीम के साथ
हेटमायर नवजात बच्चे से मिलकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। खबरों की माने तो हेटमायर अभी क्वारंटाइन में हैं और शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। राजस्थान ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार भी बन गई है। इस जीत के साथ राजस्थान ने 13 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

हेटमायर को इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 8.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हेटमायर ने इस सीजन अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया है। बाएं हाथ के इस कैरेबियन बल्लेबाज ने 11 पारियों में सात बार नॉटआउट रहते हुए लगभग 72 के औसत से 291 बनाए हैं।

डेथ ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट 214.27 है, जो कि इस सीजन में पांचवां बेस्ट है। उनके इस प्रदर्शन से ही उनको वेस्टइंडीज टीम के नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के दौरे पर चुना जाना था, लेकिन उन्होंने अपने आपको बच्चे के जन्म के कारण अनुपलब्ध करार दिया। हालांकि वह आईपीएल के लिए वापसी कर रहे हैं।
संबंधित खबरें: