IPL 2022 के लिए Royal Challengers Bangalore ने अपने टीम में Rajat Patidar को शामिल किया। रजत पाटीदार को चोटिल लवनीथ सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि टीम ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बचे हुए मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया।
Rajat Patidar ने घरेलू क्रिकेट में किया था शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में रजत पाटीदार मध्यप्रदेश के लिए खेलते हैं। रजत ने 21 टी20 मैचों में 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके है। वह इस टीम के चार बार हिस्सा रह चुके हैं। इस सीजन में उन्हें 20 लाख में साइन किया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 में 2 मैच खेले हैं। टीम ने टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में हार और एक में जीत मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मुकाबला 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी।
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डू प्लेसिस, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, फिन एलन, सुयाष प्रभुदेसाई, चामा वी मिलिंद, अनीशवर गौतम, नवनीत सिसौदिया, डेविड विले, सिद्दार्थ कौल और रजत पाटीदार
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला