IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में Rajat Patidar ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में रजत पाटीदार ने 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया। पाटीदार ने आईपीएल में अपनी पहला शतक लगाया। रजत पाटीदार ने इस सीजन का सबसे तेज शतक भी लगाया है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Rajat Patidar ने खेली धमाकेदार पारी

आईपीएल 2022 में रजत का बल्ला जमकर बोला है। एलिमिनेटर में रजत ने दिखा दिया कि वो क्या कर सकते हैं। एक तरफ जहां कोहली, फाफ और मैक्सवेल इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। वहीं रजत पाटीदार ने दूसरे छोर को संभाले रखा। इस शतक के साथ वह आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल में शतक लगाने के मामले में वह चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा शतक
120* पॉल वल्थाटी पीबीकेएस बनाम सीएसके 2011
114* मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009
112* रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022
101* देवदत्त पडिक्कल आरसीबी बनाम आरआर 2021
रजत पाटीदार की शतकीय पारी के कुछ रिकॉर्ड्स

- आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले आरसीबी खिलाड़ी
- आईपीएल एलिमिनेटर में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
- आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने
- आईपीएल 2022 में सबसे तेज शतक लगाया
आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाने वाले रजत पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, साहा और विजय आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगा चुके हैं।
आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ में शतक
122 वी सहवाग पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014 (क्वालीफायर 2)
117*एस वाटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)
115*डब्ल्यू साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)
113 एम विजय सीएसके बनाम डीसी 2012 (क्वालीफायर 2)
112*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर)
संबंधित खबरें: