IPL 2022 के दूसरे क्वालिफायर में Jos Buttler ने शतक लगाकर विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जोस बटलर ने इस सीजन में अब तक चार शतक जड़े है। उनसे पहले यह कारनाम विराट कोहली 2016 में कर चुके हैं। इसके अलावा बटलर ने इस सीजन 800 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस मैच में बटलर ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली। उन्होंने अब तक 16 मैचों में 818 रन बना चुके हैं।
Jos Buttler ने विराट कोहली के शतकों की बराबरी की
जोस बटलर अगर फाइनल मुकाबले में शतक लगा देते हैं तो विराट कोहली का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट ने साल 2016 में 973 रन बनाए थे। हालांकि जोस बटलर उस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाएंगे, क्योंकि उनको एक पारी में 155 रन बनाने होंगे, जो टी20 मैच में बहुत मुश्किल है। अगले मैच में शतक लगाकर भी वे वहां तक शायद नहीं पहुंच पाएंगे। दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 176 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रन बनाए।
वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 157 रन बनाए थे और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा। राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवर में ही जरूरी रन केवल तीन विकेट के नुकसान पर जुटा लिए और मैच अपने नाम कर लिया। अब आईपीएल 2022 का फाइनल मैच प्वाइंट्स टेबल की नंबर एक और नंबर दो की टीमों के बीच होगा। फाइनल मैच में 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच घमासान होता हुआ नजर आएगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दूसरे आईपीएल खिताब से अब केवल एक ही कदम दूर है। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में ट्रॉफी अपने नाम की थी, उसके बाद से खिताब के नाम पर सूखा है। लेकिन अब ये सूखा खत्म हो सकता है। लेकिन उसके लिए आईपीएल के फाइनल में एक बार फिर से राजस्थान को शानदार खेल दिखाना होगा। क्योंकि फाइनल में उसका मुकाबला नंबर एक टीम गुजरात टाइटंस से होने वाली है। पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात के हाथों राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।
संबंधित खबरें: