IPL 2022 के 41वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Kolkata Knight Riders को 4 विकेट से हराकर इस सीजन में चौथी जीत हासिल की। इस जीत के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत विवादों में घिर गए। मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव ने इस मैच में तीन ही ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कुलदीप को चौथा ओवर करने का मौका नहीं दिया गया, जिसको लेकर ऋषभ पंत सवालों के घेरे में घिर गए। पंत ने मैच के बाद इसको लेकर सफाई भी दी।
IPL 2022 में दिल्ली ने चौथी जीत दर्ज की
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘हमने सोचा था कि हम कुलदीप उनका आखिरी ओवर करवाएंगे, लेकिन फिर गेंद काफी गीली रहने लगी। इसके अलावा मैं चाहता था कि विरोधी बल्लेबाजों के लिए गेंद का पेस भी बदला जाए। इसलिए मैं अटैक में तेज गेंदबाजों को लेकर आया, लेकिन यह रणनीति काम नहीं की।’ कुलदीप ने 14 ओवर के बाद गेंदबाजी ही नहीं की।

पंत ने इस दौरान ललित यादव, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, 14 से 19 ओवर के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने काफी रन लुटा दिए। पंत की कप्तानी की यह बात क्रिकेट एक्सपर्ट्स समेत क्रिकेट फैन्स को समझ नहीं आई। कुलदीप जिस तरह की लय में थे वह पांच या छह विकेट भी ले सकते थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य के पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए।
संबंधित खबरें: