IPL 2022 का 54वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज रविवार को फैंस को आईपीएल का डबल डोज देखने को मिलेगा। इस मैच में हैदराबाद हार की हैट्रिक से उबरकर जीत जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। वहीं बैंगलोर आज जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए एक कदम और बढ़ा देंगे।
केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 में से 5 मैच हारे हैं जबकि पांच मैंचों में जीत मिली है। हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर है। अगर टीम को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो आज का मुकाबला जीतना ही होगा। इस साल केन के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। विलियमसन ने अब तक 10 मैचों में 22.11 की औसत से 199 रन ही बना सके हैं।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 में से छह मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम इस समय 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। इस सीजन में बैंगलोर की टीम अच्छा कर रही है, लेकिन विराट कोहली उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। कोहली ने 11 मैचों में 21.60 की औसत से अब तक सिर्फ 216 रन ही बनाए हैं। बैंगलोर को प्लेऑफ में क्वालिफाई करना है तो आज का मुकाबला जीतना ही होगा।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, मार्को जैनसन, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लैन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी।
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डू प्लेसिस, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, फिन एलन, सुयाष प्रभुदेसाई, चामा वी मिलिंद, अनीशवर गौतम, नवनीत सिसौदिया, डेविड विले, सिद्दार्थ कौल और लुविंथ सिसौदिया।
संबंधित खबरें: