IPL 2022 का पहला क्वालिफायर Gujarat Titans और Rajasthan Royals के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने इस मैच में एक बदलाव किए है। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह अल्जारी जोसेफ को मौका दिया गया है। वहीं राजस्थान ने कोई बदलाव नहीं किए।
आज जो टीमें जीतेगी वो फाइनल में जगह बना लेगी। वहीं हारने वाले टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। ऐसे में आज का मैच काफी मजेदार होने वाला है।

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल 1 मैच हुआ था जिसमें टाइटंस ने बाजी मारी थी। लीग चरण की बात करें तो गुजरात टाइटंस 14 में से 10 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ टॉप पर थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 14 में से 9 मुकाबले जीते थे और उसके 18 पॉइंट्स थे। लखनऊ के भी इतने ही अंक थे लेकिन राजस्थान की टीम अच्छे नेट रन रेट के चलते दूसरे नंबर पर रही।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय।
संबंधित खबरें: