IPL 2022 का 42वां मुकाबला Punjab Kings और Lucknow Super Giants के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने एक बदलाव किया। मनीष पांडे के जगह टीम में आवेश खान को शामिल किया गया। पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
केएल राहुल आज अपने पुराने टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, जबकि मयंक अग्रवाल लखनऊ को हराकर मुंह तोड़ जवाब देने की कोशिश करेंगे। लखनऊ की टीम 8 मैचों में पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। सुपरजाइंट्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराया था, जबकि पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा और रवि बिश्नोई।
संबंधित खबरें: