IPL 2022 के 66वें मुकाबले में Lucknow Super Giants ने Kolkata Knight Riders को हराकर प्लेऑफ में पहुंच गई है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम टॉप-2 में पहुंच गई। क्विंटन डि कॉक की शतकीय पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 210 रन बनाए। आईपीएल में बिना विकेट गंवाए पहले विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी।
IPL 2022 से कोलकाता का सफर हुआ खत्म
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। शुरुआत इतनी अच्छी रही कि टीम ने एक भी विकेट नही गंवाया। क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़ दिए। इस दौरान क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 140 रन बनाए।

वहीं केएल राहुल ने उनका बखूबी साथ निभाया। केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए। दोनों ने कोलकाता के गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा और सबकी खातिरदारी की। इस सीजन में लखनऊ की पहली ओपनिंग साझेदारी ने 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की।
जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं अपना पहला मैच खेल रहे अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर चलते बने। यहां से नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों ने मिलकर 56 रनों की साझेदारी की। इस दौरान नीतीश राणा ने 42 रन बनाए और चलते बने।

यहां से श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स ने मिलकर 66 रन जोड़े। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस 50 रन बनाकर 131 के स्कोर पर आउट हो गए। 142 के स्कोर पर सैम बिलिंग्स भी 30 रन बनाकर चलते बने। यहां से सारी जिम्मेदारी रसेल और रिंकू सिंह पर आ गयी लेकिन रसेल 5 रन बनाकर 150 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 40 रन बना दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 3 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें: