IPL 2022 का 20वां मुकाबला Lucknow Super Giants और Rajasthan Royals के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम को इस मैच में जीत की दरकरार होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम को पिछला मुकाबला में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ की टीम इस मैच को जीतकर जीत का चौका लगाना पंसद करेगी।

दोनों टीमों अभी तक संतुलित दिखी है। ऐसे में दोनों टीमों से दमखम देखने को मिलेगी। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो दो मैच जीतने के बाद तीसरा मैच करीबी अंतर से हार गई थी। राजस्थान के पास उच्च स्तर के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं।राजस्थान के लिए बस यशस्वी जायसवाल की फॉर्म की चिंता का विषय है। बाकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लखनऊ की टीम ने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम :
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, शाहबाज नदीम, एविन लुईस, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, मयंक यादव।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा,नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, डैरिल मिशेल, रासी वैन डेर डूसन
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला









