IPL 2022 का 7वां मुकाबला Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश होगी। चेन्नई सुपर किंग्स को पहला मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ की टीम को गुजरात टाइटंस ने हराया था। आज दोनों टीमें अपनी पहली जीत सुनिश्चित करने उतरेगी।
IPL 2022 में अपना खाता खोलने उतरेगी दोनों टीम

चैन्नई के टीम में आज मोईन अली खेलते दिखेंगे। वहीं इस मैच में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का चलना बेहद जरूरी होगा। मोईन अली की इंट्री से मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिलेगी। वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना पूरा योगदान दे सकेंगे। वहीं धोनी ने पिछले मैच में जैसा प्रदर्शन किया था, उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। रविंद्र जडेजा भी बल्ले से योगदान देने की पूरी कोशिश करेंगे।

वहीं लखनऊ का टॉप ऑर्डर पिछले मुकाबले में फेल हो गया था, मगर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को 150 के पार पहुंचाया था। आज इस टीम को टॉप ऑर्डर से बहुत उम्मीदें होगी। वहीं गेंदबाजों से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। केएल राहुल टीम में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स :
केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, शाहबाज नदीम, एविन लुईस , मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला