IPL 2022 का 47वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता और राजस्थान दोनों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पिछली बार जब दोनों राजस्थान का सामना कोलकाता से हुई थी तब केकेआर को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर की टीम को 9 मैचों में अब तक केवल तीन जीत मिली है और वो छह अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है।
राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। वहीं कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर मुश्किल लग रहा है। वहीं कोलकाता इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की समीकरण को बिगाड़ सकती है।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स/बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह/पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, डेरिल मिशेल/करुण नायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम
शिवम मावी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, आरोन फिंच, सैम बिलिंग्स, अनुकूल रॉय, चामिकी करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रासिक सलाम, टिम साउदी, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा,नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, डैरिल मिशेल, रासी वैन डेर डूसन।
संबंधित खबरें: