IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के तेज गेदबाज Jasprit Bumrah आज चेन्नई के खिलाफ दो विकेट लेते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। यह उनका आईपीएल में पहला पांच विकेट था। अगर आज चेन्नई के खिलाफ जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो टी20 क्रिकेट में उनके 250 विकेट हो जाएंगे। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक टी20 क्रिकेट में 248 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत, आईपीएल में मुंबई इंडिंयस और डोमेस्टिक क्रिकेट में गुजरात के लिए कुल मिलाकर 204 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 7 की इकॉनमी से 248 विकेट लिए हैं। बुमराह को 250 विकेट पूरा करने के लिए दो विकेट की जरूरत है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह दो विकेट चटकाते हैं तो वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
Jasprit Bumrah से पहले इन भारतीयों ने लिए 250 टी20 विकेट
जसप्रीत बुमराह अगर आज सीएसके के खिलाफ दो विकेट लेते हैं तो वह 250 विकेट लेने वाले पांचवे भारतीय बनेंगे। उनसे पहले आर अश्विन (273), युजवेंद्र चहल (270), पीयूष चावला (270) और अमित मिश्रा (262) इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।
मुंबई इंडियंस का सफर अच्छा नहीं रहा। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली मुंबई पहली टीम बनी। इस सीजन खेले गए 11 मुकाबलों में टीम को 9 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं नजर जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर डालें तो इस सीजन उनके खाते में सिर्फ 10 विकेट है, इनमें से 5 विकेट पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ आई है। बुमराह का इकॉनमी तो 7.42 का रहा, मगर वह टीम के लिए विकेट नहीं चटका पा रहे हैं।
संबंधित खबरें: