IPL 2022 के 16वें मुकाबले में Gujarat Titans ने Punjab Kings को हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने तीन मुकाबले में तीन जीत हासिल की। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। राहुल तेवतिया ने दो गेंद पर दो छक्का लगाकर मुकाबले को जीत लिया।
IPL 2022 में नहीं हारी है गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए। बेयरस्टो जो अपना पहला मैच खेल रहे थे वो भी 8 रन बनाकर चलते बने। यहां से शिखर धवन और लिविंगस्टोन ने मिलकर अच्छी साझेदारी दी और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। दोनों के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट हुए। धवन के आउट होने के बाद लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। उनका साथ दिया जितेश शर्मा ने। जितेश शर्मा ने 23 रन बनाए। जितेश के आउट होने के बाद अगले बॉल पर ओडियन स्मिथ भी बिना खाता खोले चलते बने।
यहां से लिविंगस्टोन और शाहरुख खान ने कुछ देर मोर्चा संभाला लेकिन 153 और 154 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाज चलते बने। लिविंगस्टोन ने 64 रनों की पारी खेली। शाहरुख खान ने 15 रन बनाए। अंत मे राहुल चाहर ने 14 और अर्शदीप ने 10 रन बनाकर टीम को 189 तक पहुंचा दिया। गुजरात के लिए राशिद खान ने 3, दर्शन नालकंडे ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत ठीक-ठाक ही रही। वेड 6 रन बनाकर 32 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 101 रनों की साझेदारी की। साई सुदर्शन 34 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने स्कोर को जीत के करीब ले आया। लेकिन 170 के स्कोर पर 96 रन बनाकर शुभमन गिल चलते बने। उसके बाद 27 के स्कोर पर रन आउट हो गए। यहां से राहुल तेवतिया ने अपबे तेवर दिखाए और दो गेंद पर दो छक्के लगाकर मुकाबले को जीत लिया।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला