IPL 2022 के 57वें मुकाबले में Gujarat Titans ने Lucknow Super Giants को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गयी है। इस आईपीएल में गुजरात प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा कर के उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम मात्र 82 रनों पर ही सिमट गई।
IPL 2022 में गुजरात ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
Gujarat Titans ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर 8 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद वेड भी 10 रन बनाकर चलते बने। कप्तान हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर 51 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहां से सारी जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर आ गयी।

शुभमन गिल ने मिलर के साथ मिलकर 52 रनों की साझेदारी की। मिलर 26 रन बनाकर 103 के स्कोर पर चलते बने। उसके बाद राहुल तेवतिया ने शुभमन का साथ दिया और स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। इस दौरान शुभमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शुभमन गिल ने नाबाद 63 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 144 रनों तक पहुंचाया। लखनऊ के लिए आवेश खान ने 2, मोहसिन खान ने 1 और होल्डर ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डी कॉक 11 रन बनाकर 19 के स्कोर पर आउट हो गए। केएल भी 8 रन बनाकर चलते बने। करण शर्मा जो अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे, वो मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रुणाल पंड्या भी 5 रन बनाकर चलते बने। लखनऊ ने 45 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिया था। एक छोर पर दीपक हूडा बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरे छोर से विकेट का पतन शुरू था।

आयुष बदोनी 8, स्टोइनिस 2 और होल्डर 1 रन ही बना सके और चलते बने। लखनऊ ने 67 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया। यहां से लखनऊ के लिए जीत बहुत दूर हो चुकी थी। दीपक हूडा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ ने सभी विकेट खोकर मात्र 82 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए राशिद खान ने 4, यश दयाल ने 2 और साई किशोर ने 2 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें: