IPL 2022 का 48वां मुकाबला Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार इस सीजन में शामिल हुई गुजरात टाइंटस का टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने से मात्र एक जीत दूर है। इस मुकाबले को जीत कर गुजरात की टीम की नजर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने पर होगी। वहीं पंजाब की टीम का सफर इस आईपीएल में मिला जुला रहा है। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए पंजाब को लगभग सभी मैच जीतने होंगे।
गुजरात ने 9 में से 8 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब 9 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है। गुजरात की सबसे बड़ी ताकत किसी एक पर निर्भर न होना है। यदि कोई एक खिलाड़ी फ्लॉप हो जाता है तो दूसरा जिम्मेदारी संभालता है। राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान और हार्दिक पंड्या गुजरात की सबसे बड़ी ताकत हैं।

पिछली बार जब दोनों टीमें मैदान पर उतरी थी तो तेवतिया ने आखिरी की 2 गेंदों पर छक्के लगाकर जीत दिलाई थी। वहीं पंजाब की टीम में निरंतरता की कमी नजर आई। मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो/ओडियन स्मिथ /शाहरुख़ खान, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम

मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल।
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम:

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुधारसन, यश दयाल, नूर अहमद।
संबंधित खबरें: