IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के हार के बाद टीम के मेंटॉर Gautam Gambhir कप्तान KL Rahul पर गुस्सा होते हुए दिखाई दिए। मैच के बाद गौतम गंभीर और केएल राहुल में तीखी बहस की तस्वीर सामने आई है। एलिमिनेटर मुकाबले को 14 रनों से हारने के बाद टीम के मेंटॉर काफी निराश नजर आए। पूरे टूर्नामेंट में गौतम गंभीर अपनी रिएक्शन की वजह से चर्चा में रहे हैं।
IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ की टीम हुई बाहर
गंभीर के रिएक्शन को लेकर कई फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। कुछ फैंस ने लिखा कि गंभीर को राहुल पर गुस्सा निकालने का कोई हक नहीं है। वहीं कुछ ने गंभीर का साथ देते हुए लिखा कि राहुल को मैच 22 ओवर तक ले जाना था।
मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था, जहां आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई।

केएल राहुल ने मैच में 58 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल जब तक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायन्ट्स यह मैच जीत जाएगा। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर शाहबाज अहमद को कैच थमाया और इसके साथ ही आरसीबी की जीत तय नजर आने लगी थी।
संबंधित खबरें: