IPL 2022 के 19वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Kolkata Knight Riders को 44 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम जीत की पटरी पर लौट गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम सभी विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाया दम
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों ने 51 रन बनाए। उसके बाद डेविड वॉर्नर ने 65 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 45 गेंदों ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी शानदार पारी खेलते हुए 27 रन बनाए। वॉर्नर और पंत के बीच 55 रनों की साझेदारी की।

पंत के आउट होने के बाद ललित यादव भी 1 रन बनाकर चलते बने। तीसरा विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। उसके बाद रोवमन पॉवेल भी 161 के स्कोर पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद डेविड वॉर्नर भी 166 रन पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद लगा कि टीम 200 का आकंड़ा पार नहीं कर पाएगी। लेकिन अंत में अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर ने मिलकर कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। शार्दूल ठाकुर ने 11 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 22 रन बनाकर टीम को 215 रनों तक पहुंचाया। कोलकाता के लिए नरेन ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेंकटेश अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गया। कोलकाता को पहला झटका 21 के स्कोर पर लगा। दूसरा झटका 38 के स्कोर पर लगा। अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर आउट हो गए। उलके बाद श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी की। नीतीश राणा ने 30 रन बनाकर चलते बने। 107 के स्कोर पर नीतीश राणा और 117 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी चलते बने। उन्होंने 54 रन बनाए।

उसके बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। सैम बिलिंग्स ने 15, पैट कमिंस ने 4, सुनील नरेन ने 4 और उमेश यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गई। उसके अलावा रसेल ने 24 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 4, खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला