IPL 2022 का 45वां मुकाबला Delhi Capitals और Lucknow Super Giants के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर को 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले जीतकर पहुंची है। दोनों टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज का मुकाबला अहम होगा। अगर दिल्ली जीत जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। वहीं लखनऊ जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ जाएगी।
दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस मुकाबले में दिल्ली को अपने सबसे अच्छे स्पिनर कुलदीप यादव और ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर उम्मीदें रहेगी। डेविड वॉर्नर वानखेड़े में बल्लेबाजी करना पसंद करते है। ऐसे में दिल्ली बड़ी स्कोर बना सकती है।
लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान के नाम इस सीजन में 11 पारियों में आठ विकेट हैं। वॉर्नर की तरह वानखेड़े में उनका भी रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वह यहां पर किसी भी मैच में बिना विकेट लिए नहीं जाते हैं। छह मैचों में उनके नाम 7.56 के इकॉनमी से 10 विकेट है। इस सीजन में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप यादव ने हासिल किया है।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई
संबंधित खबरें: