IPL 2022 में David Warner ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पांच मैचों में लगातार पांच अर्धशतक लगाया है। उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो इस टूर्नामेंट में सबसे सफल बल्लेबाज क्यों हैं। डेविड वॉर्नर ने एक ही झटके में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर आईपीएल के 160 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह सबसे आगे निकल गए हैं।
David Warner ने कम पारियों में बनाए सबसे ज्यादा रन
वॉर्नर ने 160 पारियों में 5876 रन बनाए हैं। वो बाकी बल्लेबाजों से कहीं ज्यादा है। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में विराट कोहली हैं, जिन्होंने 160 पारियों में 5110 रन बनाए थे। विराट इस मामले में वॉर्नर से 756 रन पीछे हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने 160 पारियों में 4978 रन बनाए थे। वो तीसरे नंबर पर हैं।
चौथे नंबर पर 4965 रन के साथ क्रिस गेल और पांचवें नंबर पर 4614 रन के साथ शिखर धवन हैं।डेविड वॉर्नर ने 160 पारियों में 42.58 की औसत से और 140.81 के स्ट्राइक रेट से 5876 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने चार शतक और 55 अर्धशतक ठोके हैं।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18 ओवर में ही मुकाबलों को जीत लिया। दिल्ली के लिए मिचले मार्श ने 89 रन बनाए। उसके अलावा वॉर्नर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली।
संबंधित खबरें: