West Indies के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी Dwayne Bravo ने विश्व कप 2021 के बाद संन्यास ले लिया था। उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो क्रिकेट से दूरी बना लेंगे। लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ब्रावों ने कहा कि वो नीलामी में शामिल होंगे। हाल में ही रिटेशन में ब्रावो को चेन्नई की टीम ने रिटेन नहीं किया था। आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अगले महीने आईपीएल 2022 के लिए नीलामी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
ब्रावो ने कहा कि मुझे चेन्नई द्वारा रिटेन नहीं किया गया लेकिन मैं आईपीएल 2022 के नीलामी में जरूर रहूंगा। मुझे नहीं पता कि सीएसके द्वारा मुझे खरीदा जाएगा या नहीं। मुझे दूसरी टीम भी ले सकती है क्योंकि मैं ऑक्शन में रहूंगा। ब्रावों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, इसी वजह से उन्हें रिटेन नहीं किया गया। सीएसके ने विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मोईन अली को रिटेन किया है।
धोनी के लिए कही बड़ी बात
ब्रावो ने धोनी को उनके करियर में मदद करने में मदद करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा,’हम दोनों को एक दूसरे को भाई कहते हैं। हमने एक मजबूत दोस्ती विकसित की है। वह खेल के ग्लोबल एंबेसडर हैं और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरे करियर की मदद की है। हम दोनों की सीएसके में एक महान विरासत है और हमने उस फ्रैंचाइजी को सबसे प्रभावशाली फ्रैंचाइजी में बदलने में मदद की है और यह इतिहास की किताबों में होगा। हमारी एक मजबूत दोस्ती है और यह किसी भी चीज से अधिक महत्वपूर्ण है।’
Ashes के पहले टेस्ट में England ने की वापसी, रुट और मलान की शतकीय साझेदारी ने कराई वापसी