IPL 2021 : Royal Challengers Bangalore का सामना Rajasthan Royals से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
419
RR VS RCB
RR VS RCB

IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। आज बुधवार 29 सितंबर को शाम में आईपीएल का 43वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर आज का मुकाबला जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। इस जीत के साथ आरसीबी के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दावेदारी बढ़ जाएगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को जीत कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स सातवें पायदान पर है। आज के जीत से दोनों टीमों के अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं होगा। राजस्थान के अभी 10 मैचों से 8 अंक हैं। टीम का नेट रन रेट -0.369 है। पांचवें स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.453 है। इस लिहाज से जीत की स्थिति में राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में आगे निकल जाएगी, लेकिन 10 अंकों पर चल रही एक अन्य टीम कोलकाता नाइटराइडर्स इस मामले में आगे है। ऐसे में रन रेट को बेहतर करना राजस्थान के लिए काफी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में दिखाने वाले 4 apps की खुली पोल

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत, डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ।

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिकुर रहमान, चेतन सकारिया।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, अक्षदीप, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन।

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, तबरेज शम्सी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स, ओशेन थॉमस और एविन लुईस।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here