IPL 2021 : Kolkata Knight Riders का सामना Rajasthan Royals से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
447
kkr vs rr
kkr vs rr

IPL 2021 का दूसरा चरण धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज 7 अक्टूबर को शाम में 54वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। यह मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स के पास इस मुकाबले में खोने के लिए कुछ नहीं है पर पाने के लिए बहुत कुछ है। अगर राजस्थान आज कोलकाता को हरा देती है तो मुंबई के पास मौका होगा प्लेऑफ में पहुंचने का। अगर कोलकाता आज का मुकाबला जीत जाती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, वरना उन्हें मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच के परिणाम का इंतज़ार करना होगा। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 24 मैच हुए हैं, जिसमें केकेआर ने 12 और राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच जीते हैं, वहीं एक मैच रद्द हुआ है।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी/आकाश त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान।

कोलकाता नाइटराइडर्स – इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, टिम साउदी ।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, तबरेज शम्सी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स, ओशेन थॉमस और एविन लुईस।

कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here