भारत ने हेमिल्टन टी-20 मैच को सुपरओवर में जीत लिया है। इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने यह मैच जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर ली। भारत इससे पहले न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया था।
रोहित के लगातार 2 छक्कों से सुपरओवर में जीता भारत, न्यूजीलैंड को मिली हार#RohitSharma #Cricket #INDvAUS https://t.co/BYCTYP0D7T
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) January 29, 2020
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीडन पार्क, हेमिल्टन में खेला गया T20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20.0 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। जवाब में 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की टीम ने 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
बता दें कि मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को भी भारत ने 7 विकेट से जीता और अब हेमिल्टन में भी तीसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।