India और Sri Lanka के बीच होने वाली टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता हैं। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कप्तान विराट कोहली की टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। कोहली पिछले कुछ दिनों से विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
India की टीम में जडेजा की होगी वापसी
चोट के कारण जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, बुमराह को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आराम दिया गया था। टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेंट के कप्तान बन सकते है।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से मोहाली में होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इस मैच में रोहित उनके कप्तान हो सकते हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को खेला जाएगा।
अगले एक या दो दिन में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा। इसी के साथ ये भी साफ हो जाएगा कि टेस्ट का कप्तान कौन होगा, क्योंकि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ चुके हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को टीम की कमान मिल सकती है, जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के सीमित ओवरों के नियमित कप्तान हैं।
संबंधित खबरें: