India Vs Australia 1st Test : रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर की तोड़ी कमर, 5 विकेट किए अपने नाम

India Vs Australia I Test : स्मिथ ने 107 गेंद में 37 रन बनाए।उनकी पारी में सात चौके शामिल थे।ऑस्ट्रेलिया की टीम छोटे स्कोर पर सिमट सकती है। पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर डटे हुए हैं।

0
134
ravinda jadeja
ravinda jadeja

India Vs Australia 1st Test : नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला। उन्होंने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ के रख दी। उन्होंने 22 ओवर फेंके जिसमें से 8 ओवर मेडन रहे। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 177 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम इंडिया ने 77 रन बना लिए हैं।

वहीं गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। उन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एल्केस केयरी का विकेट लेकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया। इस पारी में अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं। इससे पहले नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित बॉर्डर-गावस्कर सीरिज के पहले टेस्ट के पहले दिन आज यानी गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने बल्‍लेबाजी से खेल की शुरुआत की।

India Vs Australia 1st Test: रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन

मैच के पहले दिन 109 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन लौटना पड़ा है। रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। स्मिथ ने 107 गेंद में 37 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके शामिल थे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here