BCCI ने South Africa दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। वहीं चार खिलड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे आराम के बाद रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। रविंद्र जडेजा को चोट के चलते आराम दिया गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी दोनों को टीम में जगह मिली है। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। अजिंक्य रहाणे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनसे उप-कप्तानी ले ली गई है।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ीः नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला।
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट, 26-30 दिसंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट, 03-07 जनवरी, वांडरर्स, जोहांसबर्ग
तीसरा टेस्ट, 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केपटाउन
इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज भी खेलनी है। सीरीज का पहला वनडे 19 जनवरी को, दूसरा वनडे 21 जनवरी को और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाना है। पहले दो वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है।
Team India के वनडे टीम के कप्तान बने Rohit Sharma, विराट सिर्फ टेस्ट में करेंगे कप्तानी