भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम को 347 रनों से मात दी। महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। दीप्ति शर्मा ने दो पारियों में 9 विकेट झटककर टीम इंडिया को यह जीत दिलाई। पांच दिन का यह मुकाबला तीन दिन में ही खत्म हो गया।
पहली पारी में बैटिंग करते हुए भारत ने 428 रन बनाए। जिसके बाद मेहमान टीम 136 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 186 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 479 चाहिए थे। लेकिन ऐसा हो न सका क्योंकि दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट लेकर अपना कमाल दिखाया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी।
बता दें कि दोनों महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जाना था। यह मैच नवी मुंबई में खेला गया। प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और इस दिन का उनको लंबे वक्त से इंतजार था।