IND vs ZIM: राष्ट्रगान से पहले मैदान में KL Rahul ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख फैन्स कर रहे सलाम

उस समय राहुल च्युइंग गम चबा रहे थे, लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ उन्होंने अपने मुंह से तुरंत च्युइंग गम निकालकर फेंक दी।

0
201
IND vs ZIM: राष्ट्रगान से पहले मैदान में KL Rahul ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख फैन्स कर रहे सलाम
IND vs ZIM: राष्ट्रगान से पहले मैदान में KL Rahul ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख फैन्स कर रहे सलाम

IND vs ZIM: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय अपने जिम्बाब्वे दौरे पर है। इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे गुरुवार को शुरू हो गया। इस मैच में केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इंडिया ने हरारे में हुए पहले वनडे में मेजबान देश को 10 विकेट से हराया। इंडिया के सामने 190 रनों का लक्ष्य था, जिसे शुभमन गिल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

शुभमन गिल ने नाबाद 82 और शिखर धवन ने 81 रनों की पारी खेली। इस मैच से केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है क्योंकि काफी समय से वो चोट के कारण टीम से बाहर थे।

IND vs ZIM: राष्ट्रगान से पहले मैदान में KL Rahul ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख फैन्स कर रहे सलाम
IND vs ZIM

इस मैच में केएल राहुल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, इसके बावजूद फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि जब केएल राहुल मैच में खेले ही नहीं तो उनकी तारीफ क्यों हो रही है। आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं।

IND vs ZIM: राष्ट्रगान के दौरान राहुल का वीडियो वायरल

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल मैच शुरू होने से पहले नेशनल एंथम के लिए मैदान में खड़े थे। उस समय राहुल च्युइंग गम चबा रहे थे, लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ उन्होंने अपने मुंह से तुरंत च्युइंग गम निकालकर फेंक दी।

उनके ऐसा करने की घटना कैमरे में कैद हो गई। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

https://twitter.com/AryanMane45/status/1560163019421757441

राष्ट्रगान के प्रति केएल राहुल का सम्मान देख कर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: