IND vs WI: India और West Indies के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने 57 रन बनाए। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने वनडे में 100 विकेट पूरे किए। भारत को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे।
IND vs WI के पहले वनडे में दिखा युजवेंद्र चहल का कहर
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्टइंडीज को पहला झटका 13 के स्कोर पर लगा। होप 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरा विकेट 44 के स्कोर पर लगा। ब्रेंडन किंग 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 45 के स्कोर पर लगा। डैरन ब्रावो 18 रन बनाए। पूरन और ब्रुक्स ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन 71 रन के स्कोर पर पूरन आउट हो गए। पूरन के बाद अगले ही बॉल पर कप्तान किरोन पोलार्ड चलते बने। वेस्टइंडीज की टीम ने 71 रनों पर 5 विकेट गंवा दिया था।

उसके बाद 78 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपना छठा विकेट गंवा दिया। एक रन बाद वेस्टइंडीज ने अगला विकेट गंवा दिया। वेस्टइंडीज की टीम 79 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। उसके बाद होल्डर और ऐलन ने मिलकर 78 रनों की साझेदारी की। होल्डर ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। ऐलन 29 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज को आठवां झटका 157 रन बनाए। उसके बाद 167 के स्कोर होल्डर भी आउट हो गए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम ने 176 रन बनाए। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4, सुंदर ने 3, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें:
IND vs WI: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू